बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- बगैर ट्रेड लाइसेंस की दुकान चलाने वाले दुकानदारों पर होगी कार्रवाई टैक्स बकायेदार एक बार में रुपया जमा करते है तो ब्याज पर मिलेगी छूट सफाई के बाद सड़क पर कचरा फेकेंगें तो लगेगा पांच हजार जुर्माना फोटो 19 शेखपुरा 01 - शहर में नगर परिषद की बनी दुकानें, जिसपर लाखों रुपए है बकाया। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर परिषद से बगैर ट्रेड लाइसेंस लिये दुकान चलाने वाले दुकानदारों की खैर नहीं है। बिना ट्रेड लाइसेंस की चल रहीं दुकानों का शटर डाउन होगा। नगर परिषद द्वारा ऐसी दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू होने वाली है। ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। नोटिस के बावजूद भी जो दुकानदार लाइसेंस नहीं लेते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि शेखपुरा शहर में ...