हजारीबाग, मार्च 1 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी और चट्टीबरियातु कोल माइंस से बगैर टीपी परमिट के कोयला ढुलाई कार्य में लगे दो हाइवा को अंचल अधिकारी ने जब्त कर लिया। वाहन को केरेडारी अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने शनिवार को जब्त कर पगार ओपी प्रभारी के हवाले कर दिया। इस संदर्भ में केरेडारी अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने जिला परिवहन पदाधिकारी के नाम चिट्ठी लिखकर उचित कार्रवाई की बात कही है। जारी चिट्ठी में सीओ ने कहा है कि 1 मार्च 2025 को एक बजे दिन केरेडारी से कोयला प्रेषण कार्य में लगे हाइवा वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें दो हाइवा वाहन को निरीक्षण के दौरान बगैर टीपी परमिट के परिचालन करते पकड़ा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...