फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- शमसाबाद, संवाददाता। बगैर गेट पास धान से लदी एक पिकअप को पकड़ लिया गया। इस पर जुर्माना लगाया गया है। मंडी सहायक श्याम सिंह की देखरेख में सचल दल की टीम क्षेत्र में निगरानी पर थी। ढाईघाट गंगा पुल से पहले एक पिकअप पर धान लोड पाया गया। इसे टीम ने रोक लिया। चालक से जब कागज मांगें तो वह नहीं दिखा पाया। ऐसे में मंडी लाकर इसकी पड़ताल की गयी। पिकअप में 12 कुंतल धान लोड था। इस पर 4939 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मंडी सहायक श्याम सिंह ने बताया कि बगैर गेट पास के एक व्यापारी पिकअप में धान लोड करके शाहजहांपुर के कलान कस्बे में बेचने के लिए जा रहा था। ऐसे में जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गयी है। इस पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...