हाजीपुर, जुलाई 26 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। राजापाकर कबीर मठ आश्रम के महंत ज्ञानप्रकाश शास्त्री द्वारा कबीर आश्रम के उप शाखा दरबा मठ के परिसर में शुक्रवार को सत्संग व भंडारा का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में महंत साहब ने गुरु की वाणी एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को गुरुमुखी जीवन अपनाना कल्याणकारी कदम बताया।मानव के चौमुखी विकास के लिए गुरु अनिवार्य हैं।गुरु ही वह व्यक्ति है जो आज्ञानता को दूर कर ज्ञान को प्रकाशित करते हैं। गुरु के सामने संसार में कोई भी व्यक्ति नहीं है। गुरु की एक एक शब्द टकसाल है।जिसे अपने जीवन में उतारने की जरूरत है। मौके पर शिक्षाविद नगीना राय डॉक्टर गौरी शंकर कुमार प्रोफेसर रघुवंश राय डॉक्टर अशोक राय हंसीलाल राय सहित अनेक लोग मौजूद हुए। राजापाकर फोटो 02 महंथ जी का स्वागत करते कबीर को मानने वाल...