मिर्जापुर, अक्टूबर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सूबे अयोध्या में आयोजित प्रदेशीय विद्यालयीय कबड्डी प्रतियोगिता में कोरम के अभाव में बिना प्रतियोगिता में भाग लिए खिलाड़ियों टीक के वापस लौटने के मामले को विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक उदय भान ने गंभीरता से लिया है। हिन्दुस्तान में रविवार के अंक में स्टेट चैंपियन नहीं खेल पाई मंडलीय टीम मायूस लौटी शीर्षक से खबर के प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग जागा। जेडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम,राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित और मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह की तीन सदस्यीय टीम नियुक्त करते हुए जांच करने के निर्देश दिए हैं। प्रकरण में भदोही व सोनभद्र जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक की खिलाड़ियों की पात्रता सूची की मूल कॉपी जमा नहीं ...