बस्ती, सितम्बर 12 -- बस्ती। रामनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत तेनुआ असनहरा के ग्राम प्रधान ने गांव के ही लाइनमैनों की ओर से बगैर किसी पूर्व सूचना के गांव के आरआरसी की बिजली काटने का आरोप लगाया है। उक्त संबंध में ग्राम प्रधान वीरेन्द्र चौधरी ने प्रभारी निरीक्षक सोनहा चंदन कुमार को लिखित शिकायती पत्र दिया है। पत्र के हवाले से एसएचओ को बताया है कि ग्राम पंचायत में कूडा निस्तारण के लिए बने आरआरसी में एक वर्ष पूर्व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चत की गई है। गत दिवस गांव के ही लाइनमैनों की ओर से आरआरसी की बिजली काटने से रात के अंधेरे मे चोर ग्राम पंचायत निधि से खरीदे गए ई-रिक्शा की चार बैटरी और ईन्वर्टर उठा ले गए। ग्राम प्रधान ने चोरी हुए सामानों के लिए लाइनमैनों को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने की सिफारिश की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...