बागेश्वर, जुलाई 22 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के सुरक्षा कर्मियों की ब्रीफिंग की। डिग्री कालेज कपकोट में आयोजित बैठक में उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि वह बगैर किसी दबाव में आए चुनाव ड्यूटी करें। स्वतंत्र, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाएं। चुनाव ड्यूटी में नियुक्त समस्त फोर्स निर्धारित वर्दी धारण करेंगे। ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे। यदि कोई सेवन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रववाई होगी। ड्यूटी पर नियुक्त कर्मी मतदान केंद्र में पहुंचने के बाद उस एरिया की अच्छे से रैकी करें। मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित सेक्टर पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रे...