धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जनता दरबार में आए एक छात्र ने बगैर कारण बताए स्कूल से निकाल दिए जाने की शिकायत की। गुरुवार को एडीएम विधि-व्यवस्था पीयूष सिन्हा ने जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुनी। छात्र की शिकायत के बाद एडीएम ने मौके पर से ही डीएसई को फोन किया और मामले का जांच का आदेश दिया। केंदुआ बाजार हनुमानगढ़ी से आए व्यक्ति ने अपनी पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की। एक व्यक्ति ने रास्ता बंद कर देने एवं रंगदारी मांगने की शिकायत की। गोविंदपुर के दामकड़ा बरवा, बड़ा जमुआ से आई महिलाओं ने 15वें वित्त आयोग मद से बनने वाली नाली निर्माण में कुछ लोगों की ओर से बाधा पहुंचाने, महुबनी-2 गोविंदपुर से आए व्यक्ति ने अबुआ आवास एवं पीएम आवास योजना में अनियमितता बरतने की शिकायत की। जनता दरबार में धारजोरी मौजा में चल रहे अवैध निर्मा...