प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- कुंडा, संवाददाता। गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता और बगैर काम कराए पैसे निकालने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सोशल आडिट के दौरान 43 काम अधूरे पाए गए, मामले को लेकर घंटों गांव में अफरातफरी रही। कुंडा के दहेंगरी जमालपुर गांव में सोशल आडिट के लिए ब्लॉक कोर्डिनेटर असित कुमार सिंह की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम गांव पहुंची। सोशल आडिट के दौरान गांव के अनूप कुमार यादव ने आवासीय योजना में अनियमिता बरतने का आरोप लगाया तो ग्रामीण उसके समर्थन में आ गए। आरोप लगाया की प्रधान ने अधिकतर कच्चे कार्य कागजों पर ही कराकर धन आहरित कर लिया। बैठक में प्रधान और ग्रामीणों के बीच आरोप प्रत्यारोप और हंगामें को लेकर अफरातफरी मच गई। करीब एक घंटे तक सोशल आडिट का काम प्रभावित रहा। सोशल आडिट के दौरान 43 ऐसे कार्य मिले जो ...