गिरडीह, जून 11 -- बेंगाबाद। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष कृष्णानंद उर्फ किशोर सिंह ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग बगैर कमीशन के डीलरों से काम ले रहा है। डीलरों के साथ हो रही अनदेखी का उन्होंने कड़ा प्रतिवाद किया है। संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने मंगलवार को बेंगाबाद में कहा कि पांच माह से डीलरों को अन्त्योदय पीएच का कमीशन के अलावा वर्ष 2023 से ग्रीन कार्ड अनाज वितरण और चना दाल वितरण का भी कमीशन भुगतान नहीं किया गया है। कमीशन लंबित रहने से डीलरों के समक्ष आर्थिक संकट मंडराने लगा है। विभाग से बार बार कमीशन भुगतान करने की मांग की जा रही है लेकिन इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि विभाग डीलरों के साथ अनदेखी कर रहा है। विभाग की इस अनदेखी और उपेक्षा पूर्ण रवैया से डीलरों में भारी रोष ...