कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- विकास खंड कौशाम्बी के बाबा का पुरवा, गौरये में इन दिनों बगैर एसएमएस वाले हार्वेस्टर से धान की कटाई चल रही है। इतना ही नहीं कटाई के बाद किसान भी बेखौफ होकर पराली को आग के हवाले कर दे रहे हैं। इससे क्षेत्र का प्रदूषण जहां तेजी से बढ़ रहा है वहीं जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। शासन के निर्देश पर डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने कृषि विभाग के जिम्मेदारों को स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि बगैर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम लगी मशीनों से धान की कटाई कत्तई न करने दी जाए। ऐसी मशीनों क विरुद्ध तत्काल सीजिंग की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बावजूद इसके कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र में बगैर एसएमएस वाली मशीनों से धान की कटाई जोरों पर है। तीन दिन पहले बुधवार को कौशाम्बी थाना पुलिस और कृषि अधिकारी द्वारा चार हार्वेस्टर को बिना एसएमएस के चल...