फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। एआरटीओ और खनन विभाग की टीम ने गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया। बगैर एचएसआरपी लगाये खनन सामग्री ढोते हुये दो ट्रक सीज किए गए। इन पर 35 हजार का जुर्माना लगाया गया। जांच पड़ताल में सामने आया कि खनन विभाग के पोर्टल पर इनका पंजीकरण ही नही था। पूर्व में सचिव एवं निदेशक भूतत्व एव ंखनिकर्म विभाग द्वारा उपखनिजो का परिवहन करने वाले वाले वाहनों का पंजीकरण खनन विभाग के पोर्टल पर कराये जाने के लिए कहा गया था जिससे कि इन वाहनों में लगे बीटीएस के माध्यम से आनलाइन निगरानी हो सके।जिलाधिकार आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन पर एआरटीओ सुभाष राजपूत ने खनन अधिकारी संजय प्रताप को साथ में लेकर चेकिंग अभियान चलाया। खनन सामग्री ढोने वाले वाहनों की पड़ताल की गयी। बगैर एचएसआरपी लगाये खनन सामग्री ढोते दो ट्रक सीज क...