फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- दिल्ली की घटना के बाद प्रशासन की सख्ती के बाद बेसमेंट में चलने वाले कोचिंग सेंटर कुछ समय के लिए बंद हो गए, लेकिन कुछ समय बाद भी फिर से बेसमेंट में कोचिंग सेन्टर संचालित शुरू हो गए। सोमवार को नोडल अधिकारी ने एक कोचिंग सेन्टर पर छापेमार की। कोचिंग सेन्टर नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा था। नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश पर शनिवार को एक कोचिंग पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान कोचिंग सेंटर संचालक पंजीकरण भी नहीं दिखा सका। जबकि नियमानुसार बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग का संचालन प्रतिबंधित है। नोडल अधिकारी जीआईसी इंटर कॉलेज नसीरपुर के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने शनिवार को एटा चौराहा के पास स्थित दीक्षा एकेडमी में छापेमारी की। कोचिंग बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित की जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्ता...