प्रयागराज, मई 17 -- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित 10 दिवसीय समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ। कक्षा एक और दो के बच्चों को बगैर आग के तरह-तरह के स्नैक्स पुडिंग, कुकुंबर बोट, चुरमुरा आदि बनाना सिखाया गया। इसके अलावा फोटो फ्रेम, सब्जियों को काटकर डिजाइन बनाना, मेंहदी मैजिक, कलात्मक पेपर बैग, ओरिगामी पेपर से सुंदर फूलों की आकृतियां बनाना, पजल गेम, पेपर मेशी से सुंदर गणपति, कैंडल होल्डर, क्रोएशिया से ऊन के सुंदर फूल बनाना, दीवारों पर चित्रकारी, फोटो ग्राफी, फिल्मोरा में वीडियो एडिटिंग आदि सीखा। रंग-बिरंगे मुखौटे पहनकर पंचतंत्र की कहानियों के पात्रों के अभिनय ने मन मोह लिया। हिंदी, अंग्रेजी और देशभक्ति गानों पर बच्चे जमकर झूमे। प्रधानाचार्या अल्पना डे ने कहा कि शिविर का उद्देश्य छात्रों को नए कौशल स...