पाकुड़, दिसम्बर 6 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में वार्डन से बच्चों की उपस्थिति संबंधी जानकारी ली गई। कुल 474 नामांकित बच्चियों में 395 उपस्थित पाई गईं। जबकि कई छात्राएं 15 से 30 दिनों से अनुपस्थित थीं। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि सभी अनुपस्थित छात्राओं को शीघ्र विद्यालय में लाया जाए। सुरक्षा व्यवस्था की जांच के क्रम में गार्ड की उपस्थिति, रात्रि ड्यूटी और गेट संचालन से संबंधित व्यवस्था का जायजा लिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चियां परिसर से बाहर केवल गार्ड के साथ ही जाएं। तथा रात्रि में आवश्यक परिस्थिति में ही मुख्य गेट ख...