संभल, मार्च 3 -- धर्मस्थलों पर बगैर अनुमति लाउडस्पीकर लगाकर तेज आवाज में बजाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। बहजोई थाना पुलिस ने बगैर अनुमति लाउडस्पीकर लगाकर बजाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं हयातनगर थाना पुलिस ने सरायतरीन की मस्जिद में भी बगैर अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने के मामले में केस दर्ज किया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटवा दिए गए थे, लेकिन उन्हें फिर से लगवा दिए थे और तेज आवाज में बजाया जा रहा था। ऐसे में बहजोई थाना पुलिस ने पांच, जबकि हयातनगर पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...