बरेली, जून 13 -- भमोरा। एक गांव में समुदाय बिशेष के लोगों द्वारा रात में बगैर अनुमति के एक धार्मिक स्थल की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा था। दूसरे पक्ष ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने समुदाय विशेष के दो लोगों को हिरासत में लिया है। गांव युसुफपुर के पूर्व प्रधान बीरेंद्र सिंह, मिढई लाल, रामलाल, श्याम लाल आदि ने बताया कि उनके गांव से दक्षिण दिशा में रामभरोसे लाल मौर्य का खेत है। उस खेत को गांव के ही सिपाही मिस्कीन ने खरीद लिया था। खेत में एक पुराना धार्मिक स्थल है। आरोप है कि उसी धार्मिक स्थल के चारों ओर बगैर अनुमति के बाउंड्री वाल का निर्माण कराने के लिए चंदा एकत्रित कर समुदाय बिशेष के लोगों ने गुरुवार की रात खेत में मैटेरियल इकट्ठा कर बुनियाद खोद कर निर्माण कार्य शुरू किया। जानकारी होते ही दूसरे समाज ने पुलिस को सूचना...