बक्सर, सितम्बर 2 -- युवा के लिए ----- सख्ती चिन्हित करते हुए कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में भी ऐसी चेतावनी दी गई थी बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के विभिन्न सरकरी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक बिना किसी समक्ष प्राधिकारी से छुट्टी लिए डीईओ कार्यालय आते है। अनावाश्यक कार्यालय कैंपस में घुमते हुए पाये जाते है। ऐसे शिक्षकों पर डीईओ संदीप रंजन सख्त हो गए है। उन्होंने इस पर फरमान जारी किया है। निर्गत आदेश में कहा गया कि कोई भी शिक्षक कार्यालय अवधि में डीईओ कार्यालय में नहीं आयेंगे। अपनी समस्याओं को बीईओ के माध्यम से जिला कार्यालय में भेजेंगे। यदि उनसे समस्या का समाधान नहीं हो पाता है। ऐसे में प्रत्येक शनिवार को शिक्षक दरबार लगाया जाता है। जिसमें जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष अधिकारी मौजूद रहते है। वहां उनके कार...