बक्सर, अगस्त 11 -- बिजनेश न्यूज, पी टू ----- फोटो संख्या-27, कैप्सन- नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन करते भाजपा नेता चुन्नू सिंह, उदय उज्जैन व अन्य। रघुनाथपुर, एक संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की बगेन मंडल इकाई द्वारा पार्टी के दिवंगत नेता सूर्य कुमार सिंह की 13 वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर बगेन में नि:शुल्क आंख जांच व चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। ज्ञान गंगा के निदेशक उदय प्रताप सिंह, बगेन के पूर्व मुखिया चंद्रशेखर सिंह, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया। अध्यक्षता पार्टी के बगेन मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन ने की। इस मौके पर बगेन मंडल अध्यक्ष उदय उज्जैन ने कहा कि स्व सूर्य कुमार सिंह इस इलाके के लोकप्रिय नेता थे। वे जनमानस के दिलों में बसते थे। वे 1995 के बिहार विधान...