कटिहार, दिसम्बर 4 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड के महानंदा बांध स्थित बगुलागढ़ चौक पर बुधवार को घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। इससे राहगीरों के साथ स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की मुख्य वजह धान के पुवाल से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर रहे, जो क्षमता से अधिक लदे होने के कारण पूरे रास्ते पर कब्जा जमाए हुए थे। बताते चले कि भोलामारी महानंदा बांध से गोविंदपुर चौक होते हुए सिंघेश्वर चौक तक सड़क किनारे व्यापक अतिक्रमण फैला है। बालू-गिट्टी माफिया से लेकर छोटे दुकानदारों तक सभी ने सड़क पर कब्जा कर रखा है, जिससे मार्ग काफी संकरा हो गया है। इसी कारण क्षेत्र में आए दिन छोटी छोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।बुधवार को भी ओवरलोड ट्रैक्टरों के चलते फोर व्हीलर, ऑटो टोटो, सहित मोटरसाइकिल आमने-सामने फंस गए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बोगलागढ़ चौक ...