विकासनगर, अक्टूबर 12 -- उद्यान सचल दल प्रभारी ने दी तहरीर विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर में रविवार को अवैध पातन के संबंध में कोतवाली में पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने बाबूगढ़ हरिपुर रोड पर आम के बगीचे से 31 पेट काट डाले। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि कार्यालय प्रभारी उद्यान सचल दल तहसीन खान की तहरीर पर कमलेश पत्नी दीवान सिंह निवासी बाबूगढ़ व दीवान सिंह पुत्र स्व. मोतीराम निवासी बाबूगढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने बिना परमीशन के बगीचे से 31 आम के पेड़ों को काट डाला। बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...