पूर्णिया, जून 10 -- रूपौली, एक संवाददाता। मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित एक बगीचा में लगे फलदार पेड़ को काटकर बर्बाद कर दिया गया। मामला दो पक्षों के बीच जमीन विवाद का बताया जा रहा है । मामले को लेकर पीड़ित मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाजार निवासी विनोद कुमार गुप्ता ने चार लोगों को नामजद करते हुए लिखित आवेदन थाने में दिया है। उसने कहा है कि एक शादी समारोह से वापस बीते रविवार की देर रात लगभग 12 बजे घर लौटे । घर के पास ही उसके बगीचे से आवाज आ रही थी। आवाज सुनकर वहां जाने पर देखा कि आरोपी हंसुआ लिए बगीचा से बाहर निकल रहा था। उसने बगीचे में लाखों रुपए की फलदार पेड़ काट कर नष्ट कर दिया था। पीड़ित विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग दो वर्ष पूर्व भी उसी जमीन में बने कच्चा घर के टीन को क्षतिग्रस्त करने के मामले में उपरोक्त सभी आरोपियों...