बांदा, जून 21 -- बांदा। संवाददाता एक किशोरी का शव बगीचे में आम के पेड़ से लटका मिला। मामा ने गला दबाकर हत्या और आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया है। बदौसा थानाक्षेत्र के पौहार गांव के मजरा क्योटनपुरवा निवासी 11 वर्षीय नंदनी पुत्री रामनारायन का शव गुरुवार दोपहर गांव के बाहर बागे नदी के पास बगीचे में आम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे घरवालों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका के मामा रामकुमार निवासी औगासी ने बताया कि बहन शोभा की शादी ग्यारह वर्ष पहले की थी। शादी के एक माह बाद रामनारायण ने शोभा के सिर पर लोहे की राड मार दिया था, तब से उसका मानसिक संत...