बगहा, जून 3 -- नौतन। थाना क्षेत्र के चुरीहरवा टोला गांव में सोमवार की दोपहर बाद बगीचे में आम चुनने गये अनुप पटेल के पांच वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का हाथ ट्रैक्टर के तवे में पड़ जाने से बुरी तरह कट गया।घायल बच्चे का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है।घायल के पिता ने बताया कि सोमवार की दोपहर घर के बगल में आम के बगीचे में ट्रैक्टर में तवा लगाकर जोताई हो रही थी।तभी पेड़ से एक आम गिरा।बच्चा आम चुनने के लिए बगीचे में दौड़ा तभी ट्रैक्टर के चपेट में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...