मुंगेर, जून 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता । लखीसराय जिलान्तर्गत मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी प्रसादी महतो के 27 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार को रविवार की रात बगीचे में आम फसल की रखवाली के दौरान गांव के ही युवकों ने गोली मार दी। गोली युवक के ब्रेन में लगी। जिसे गंभीर अवस्था में परिजन मेदनीचौकी पीएचसी ले गए जहां से युवक को रेफर किए जाने पर सदर अस्पताल के पीछे स्थित नेशनल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की सुबह सर्जरी के बाद युवक की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पिता के अनुसार कर्ज का रुपया वापस मांगने पर पड़ोसी युवकों द्वारा उसके पुत्र को गोली मारना बताया जा रहा है। घायल के पिता प्रसादी महतो ने बताया कि रविवार की रात उसका पुत्र अंजनी कुमार बगीचे में आम फसल की रखवाली कर रहा था। तभी गांव का तीन पड़ोसी युवक गोलू कुमार, सुमन कुम...