भागलपुर, जून 2 -- प्रखंड के बदलाटीकर गांव में घर के पीछे स्थित आम के बगीचे में रविवार को अहले सुबह साढ़े चार बजे रखवाली करने पहुंचे एक युवक पर पूर्व से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली युवक के पैर में लगी और वह भागने लगा। दोनों अज्ञात बदमाशों ने उसे पकड़ लिया, लेकिन युवक चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश फरार हो गए। घायल देवनारायण पासवान भागकर पंडाल के पास पहुंच गया। इसके बाद घायल को परिजन रेफरल अस्पताल ले गए, जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायल देवनारायण ने बताया कि बगीचा में अंधेरा था, इसलिए बदमाशों को पहचान नहीं पाए। कहा, मैं तो मजदूर आदमी हूं, अन्य प्रांतों में मजदूरी करता हूं। 12 अप्रैल को घर आया था तो काम-धंधा नहीं था, 10 दिन पूर्व ही आम के बगीचे की रखवाली शुरू की थी। घटना की जानकारी म...