बागपत, जून 17 -- दाहा गांव में चार दिन से लापता वृद्ध महिला का शव सोमवार को घेर के पास बगीची में खड़ी घास में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। दाहा गांव निवासी सेवाराम की पत्नी शकुंतला 13 जून की दोपहर घर से गायब हो गई थी। जिसकी परिजन ने दो दिन तक गांव एवं आस पास में देर रात तक काफी खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। 15 जून को शकुंतला के बेटे उपेंद्र ने दोघट थाने पर मां के गायब की तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं सोमवार सुबह जब उपेंद्र के चचरे भाई कपिल उपेंद्र से फोन बात करते हुए बगीची की तरह गया तो उसे हवा के साथ बदबू आई तो उसकी नजर बगीची में खड़ी ऊंची घास के बीच पड़ी वृद्ध महिला शकुंतला 82 वर्ष पुत्र सेवाराम के शव पड़ी। ज...