काशीपुर, जुलाई 25 -- जसपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगीची की छात्रा सृष्टि का जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में चयन हुआ है। छात्रा का चयन होने पर उसने विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि इससे पहले भी कई बच्चों का चयन हो चुका है। छात्रा का चयन होने पर ग्रामीण प्रसन्न है। वहीं, प्रभारी बीईओ हरिबाबू निरंजन, शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित त्यागी, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, राशिद, उवेश, आंचल, महबूब त्यागी, रतन सिंह, मो. अजीम ने छात्रा को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...