बेगुसराय, नवम्बर 23 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बगाही बहियार में रविवार की दोपहर एक बुजुर्ग का शव लावारिस हालत में पुलिस ने बरामद किया। संवाद प्रेषण तक इस लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लाश मिलने की सूचना पाकर एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार, पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार, खोदावंदपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पुअनि अख्तर हुसैन, चेरियाबरियारपुर थाना के पुअनि अफजल अहमद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल खोदावंदपुर थाना क्षेत्र या चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में है के सीमा विवाद को लेकर कुछ समय तक दोनों थाना की पुलिस के बीच मंथन होता रहा। चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र में लाश होने की पुष्टि होने पर पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। बहियार में अज्ञात वृद्ध की लाश मिलने क...