भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर की कहलगांव सीट से विधायक पवन यादव को बगावत भारी पड़ गई है। भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल टिकट नहीं मिलने से नाराज पवन यादव कहलगांव सीट से एनडीए के जदयू प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय लड़ रहे हैं। जिसके चलते पार्टी से उनकी छुट्टी कर दी गई है। बिहार भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विधायक पवन यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़कर दल-विरोधी गतिविधि की है। पत्र में लिखा है कि पवन सिंह के इस आचरण से पार्टी की छवि धूमिल हुई है और जो पार्टी अनुशासन के खिलाफ है। भाजपा विधायक का यह कदम गठबंधन की एकजुटता और संगठन की नीतियों के विपरीत है। ऐसे में पार्टी अनुशासन समिति की अनुशंसा और दिशा-निर्देशों क...