गया, अक्टूबर 24 -- बगावत कर चुनाव लड़ने वाले मुकाबला बना रहे दिलचस्प हम के प्रवक्ता रहे नंद लाल मांझी बोधगया से निर्दलीय ठोक रहे ताल जदयू के पूर्व एमएलसी संजीव श्याम सिंह गुरुआ से जन सुराज के उम्मीदवार वर्षों तक सांसद रहे धीरेन्द्र अग्रवाल जन सुराज के टिकट पर गया शहर से प्रत्याशी गया जी, प्रधान संवाददाता बगावत कर चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं। गया के दसों विधानसभा में दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। गुरुवार को मात्र चार उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। ऐसे में यह साफ हो गया कि बगावत करने वालों को मानने में पार्टियां सफल नहीं हो पायीं। बेलागंज से आरएलजेपी के अनिल पासवान,बसपा के अभिषेक कुमार, वजीरगंज से निर्दलीय राजीव रंजन कुमार और शेरघाटी से भारतीय लोक चेतना पार्टी से संतोष कुमार गुप्ता ने नाम ...