बगहा, अगस्त 2 -- योगापट्टी। योगापट्टी प्रखंड के बग़ही पुरैना पंचायत के हरपुरवा मुखिया चौक पर मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में रोगी की जांच के साथ दवा भी दी गयी।आयोजित मुफ्त शिविर का उद्घाटन मुखिया उषा देवी पूर्व मुखिया जटाशंकर प्रसाद,मुखिया मुखिया पुत्र संजीव कुमार द्वारा किया गया। शिविर में डॉ अकबर अली ने मधुमेह सहित कई प्रकार के रोगी की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...