सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सीतामढ़ी जिले के प्रसिद्ध बगही धाम पहुंचकर तपस्वी नारायण दास जी महाराज के समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने समाधि स्थल पर आरती की और बिहार के विकास, समृद्धि एवं शांति की मंगल कामना की। पूजा के बाद नित्यानंद राय ने संतों एवं श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक रामधुन में भाग लिया। साथ ही पुनौरा धाम में सीता मैया के मंदिर निर्माण के संदर्भ में विचार विमर्श किया। गृह राज्य मंत्री ने इस अवसर पर संत परंपरा की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार की धरती सदियों से अध्यात्म, आस्था और त्याग की भूमि रही है। बगही धाम जैसे पवित्र स्थल न केवल समाज को दिशा देते हैं बल्कि लोककल्याण का संदेश भी फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि तपस्वी नारायण दास जी महाराज की...