गोपालगंज, जुलाई 19 -- 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, घटना का कारण जमीन विवाद थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बगहा सैदा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में कराया गया। दोनों पक्षों की ओर से कुल 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई है। पहले पक्ष की ओर से मुन्नी खातून ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि वह अपने पुश्तैनी मकान में बच्चों के साथ मौजूद थीं, तभी मोहम्मद इसरायल समेत अन्य लोग गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए और मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। हमले के दौरान उनकी बेटी शाइस्ता प्रवीण भी बचाव में आई, जिसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़कर पेटी में रखे आभूषण...