बगहा, मई 3 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा शहर की चौक चौराहा पर सर्विस लेन व नालों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही चौक चौराहा पर जाम की स्थिति बनी रह रही है। आम लोगों को जाम की स्थिति से निजात मिले एवं आवागमन सुचारू हो इसको लेकर नगर प्रशासन की ओर से शनिवार को नगर में विशेष अभियान चलाकर सर्विस लेन व नालियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। नप के द्वारा स्थानीय थाने की पुलिस से सहयोग लेकर सभी अतिक्रमणकारियों को सर्विस लेन व नालों से हटाया गया। साथ ही चिन्हित एक दर्जन से अधिक लोग से अतिक्रमणकरियों पर ब जुर्माना की वसूली किया गया। स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल वाकी ने बताया कि नप प्रशासन के ईओ के निर्देश के आलोक में विशेष अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जेसीबी मशीन के साथ बगहा बाजा...