बगहा, सितम्बर 12 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बुधवार की रात नेपाल सहित पहाड़ी इलाको में हुई भारी बारिश के बाद पहाड़ी नदिया उफान पर है। पहाड़ी नदी मनोर व भपसा के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। भापसा नदी के जल स्तर पर हुई वृद्धि के कारण नदी का पानी वीटीआर के जंगलों में फैल गया है। जिससे जंगली जानवरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानवर ऊंचे स्थान की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। दूसरी ओर भपसा नदी का पानी बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर हरदियाचाती के समीप बह रहा है। मुख्य सड़क पर एक फिट पानी हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मनोर नदी के जलस्तर कोई वृद्धि के कारण दरदरी व आसपास के क्षेत्रों में नदी का पानी खेतों में फैल गया है। जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। वही भपसा नदी पंचफेड़वा के पास तेजी से कटाव कर रही है। पचपेड़वा-नौ...