बगहा, नवम्बर 11 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार की देर शाम स्टेशन परिसर में की गई नियमित जांच के दौरान एक लावारिस बैग से 18 पीस एटीपीएम ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की है । इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। आरपीएफ बगहा प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम रविवार शाम स्टेशन पर यात्री ट्रेनों की जांच कर रही थी । इसी दौरान प्लेटफार्म पर संदिग्ध अवस्था में रखा गया एक लावारिस बैग मिला। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उन्होंने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है तथा अज्ञात शराब तस्कर के खिलाफ कांड अंकित कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है । आरपीएफ की टीम अब फरार तस्कर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है । प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेलव...