बगहा, सितम्बर 12 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे से बिजली गुल रही है। बगहा शहर सहित आसपास के क्षेत्र करीब 12 घंटे तक ब्लैक आउट के चपेट में रहे। जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता। उमस भरी गर्मी में पूरी रात लोगों ने रतजगा कर काटी। आपूर्ति की लचर व्यवस्था के प्रति आम लोगों में रोष है। एवं लोग इसको विभागीय उदासीनता का कारण मान रहे हैं। पूरी रात बिजली के गुल होने से लोगों को काफी परेशानी हुई। 12 घंटे तक आपूर्ति के बाधित रहने से इन्वर्टर सहित बिजली के उपकरण्ह बंद गए। लोगों का कहना है कि हल्की बारिश एवं हवा के बाद विभाग की ओर से आपूर्ति को बंद कर दिया जाता। जिससे परेशानी होती है। इधर बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक अमृतांशु ने बताया कि रामनगर पावर सप्...