बगहा, सितम्बर 22 -- बगहा। बगहा की विमल बाबू खेल मैदान में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की छुपी प्रतिभाओं को निखारने को लेकर प्रधानमंत्री के द्वारा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस खेल महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को निखार कर उसे देश के पटल पर लाने की है। साथ ही साथ युवाओं की रुचि परंपरागत खेल के प्रति हो इसको लेकर भी इस महोत्सव के माध्यम से तरह-तरह के खेलों का आयोजन किया जाता है। ताकि युवा अपनी प्रतिभा का सही उपयोग कर सके। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव प्रखंड स्तर से लेकर देश के स्तर तक होता है। इस दौरान सभी स्तर से प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा है। रविवार को विमल बाबू मैदान में केंद्...