बगहा, फरवरी 15 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बाइक की आमने सामने की भिंडत से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना गुरुवार की देर शाम लौकरिया थाना के बहुअरवा व मिश्रौली मुख्य पथ की हैं। मृतक धर्मेंद्र प्रसाद (62) मझौवा गांव के निवासी थे। वह शाम को घर से बाइक से बाजार के लिए मिश्रौली बाजार जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक बाइक से टक्कर हो गई। इस घटना में धर्मेंद्र प्रसाद बुरी तरह से जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची 112 की टीम घायल धर्मेंद्र प्रसाद को इलाज के लिए हरनाटांड़ पीएचसी भर्ती कराया गया। जहां धर्मेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाने के क्रम में धर्मेंद्र प्रसाद की मौत हो गई। जिसके बाद लौकरिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलील अस्पताल भेज दिया है। लौकरिया थानाध्यक्ष अमन ...