बगहा, जुलाई 7 -- बगहा। बगहा बाजार के चत्रिांगदा सिनेमा चौक के समीप एक ऑटो की ठोकर से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर की है। मृतक चौतरवा थाना क्षेत्र के करजनिया परसौनी गांव निवासी पलटू यादव(40) था। वह किसी कार्य के लिए बगहा आए हुए थे। दोपहर में लौट के दौरान चत्रिांगदा सिनेमा के समीप एक ऑटो की ठोकर में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों व पुलिस के सहयोग से घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...