बगहा, मई 11 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा अनुमंडलीय मैदान में बने वॉकिंग ट्रैक का लोकार्पण एसडीएम गौरव कुमार, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र, सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता व उप सभापति प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि अनुमंडलीय मैदान में लोगों को मॉर्निंग वॉक के समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मैदान में सुबह-शाम टहलने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए नगर परिषद की ओर से वॉकिंग ट्रैक बनाने की सहमति बनी थी। जिसके बाद नगर प्रशासन की ओर से किया निर्माण गया है। सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता ने बताया कि वॉकिंग ट्रैक सहित मैदान में लाइटिंग आदि की व्यवस्था की गई है। करीब 14 लाख की लागत वाकिंग ट्रैक व 20 लाख की लागत से लाइटिंग का कार्य कराया गया। लोगों को वॉकिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। मैदान...