बगहा, जुलाई 20 -- बगहा नगर प्रतिनिधि। बगहा गंडक दियारा के सौरहा रेता सरेह से धान की सोहनी करा घर वापस लौट रहे किसान सत्यनारायण चौधरी (70) को मगरमच्छ ने हमला कर जख्मी कर दिया है। घटना रविवार की सुबह उस वक्त घटी जब किसान घर लौटने के लिए रोहुआ नाला को पार कर रहे थे। जख्मी किसान बगहा के वार्ड नं. 13 शास्त्री नगर के निवासी है।उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकत्सिक डॉ पुष्प राज ने बताया कि घायल किसान की चिकत्सिा की जा रही है, वे खतरे से बाहर हैं। घायल किसान के परिजनों ने बताया कि सत्यनारायण चौधरी धान की सोहनी कराने गंडक दियारा स्थित सौरहा रेता सरेह में गए थे। धान सोहनी करा वापस घर लौट रहे थे। घर लौटने के क्रम में वे गंडक नदी की एक सोती रोहुआ नाला को पार कर रहे थे। इसी दौरान मगरमच्छ ने उनपर हमला कर दिया और उनके पैर को पकड़ लिया...