बगहा, नवम्बर 3 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। तेज रफ्तार बोलेरो की ठोकर से इंटर का छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। घटना सोमवार की दोपहर बगहा एक के भथोड़ा नहर के पास की है। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया। जहां डॉ. अरुण कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया । डॉक्टर ने बताया कि युवक के सिर में गहरी चोट आई है। हालात गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान नगर के चंडीस्थान निवासी शास्त्री शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार है। कमलेश नगर के बगहा बाजार स्थित प्लस टू डीएम एकेडमी में इंटर का छात्र है। जो...