बगहा, जनवरी 5 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। छोटकीपट्टी व खैरपोखरा मुख्य सड़क पर नवका टोला बनचहरी गांव समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक चालक टेंट व्यवसायी की मौत हो गई। वह सेमरा थाना क्षेत्र के बिनवलिया निवासी राजू चौधरी (40) था। घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे बगहा के खरपोखरा चौतरवा पड़ाव कॉलेज के सामने की बताई जा रही है। घटना की पुष्टि नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने की है। बताया पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दूसरे बाइक चालक की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार राजू चौधरी अपने साथी के साथ बाइक से टेंट हाउस के लिए डीजे खरीदकर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल राजू चौधरी को स्थानीय ल...