बगहा, अगस्त 6 -- बेतिया/बगहा, नगर प्रतिनिधि। जिले में यूरिया के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। बारिश के बाद धान व गन्ने की फसल में छिड़काव के लिए किसान यूरिया के दर-दर भटक रहे हैं। सुबह से शाम तक वे लाइन में खड़े हो रहे हैं, बावजूद यूरिया नहीं मिल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी से मई तक आवंटित यूरिया को थोक विक्रेताओं ने खपा दिया है। डेढ़ गुणा अधिक आवंटन मिलने के बाद भी जिले में यूरिया की किल्लत हो गई है। बुधवार को बगहा-2 के बिस्कोमान में एक हजार से अधिक किसान यूरिया के लिए लाइन में खड़े थे। इसी दौरान धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसमें बांसगांव के लालबहादुर की पत्नी सुशीला देवी समेत दो किसानों के पैर टूट गये। दोनों को एंबुलेंस से बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को किसानों को सूचना मिली थी कि बगहा-2 प्रखंड के बि...