बगहा, जुलाई 26 -- चौतरवा, एक संवाददाता। बगहा नगर थाना क्षेत्र के मेहुड़ा गांव में शुक्रवार की मध्य रात्रि चोरों ने पूर्व उप मुखिया सहित दो लोगों के घरों में गहने व कीमती सामान की चोरी कर ली। दोनों घरों में 45 लाख रुपये की चोरी के अनुमान लगाये गये है। चोर छत के रास्ते घर में घुसे और आलमीरा, ट्रंक व बक्सा आदि तोड़कर उसमें रखे गहने, कपड़े व कीमती सामान ले गये। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिल है। घटनास्थल पर पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द से जल्द चोरों की पहचाकर गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है। पूर्व उप मुखिया संदीप राव ने बताया कि शुक्रवार रात हमलोग खाना खाकर सो गये। सुबह उठे तो घर में सामान इधर-उधर फेंका देखा। कमरे में गया तो आमीरा, ट्रक, बक्सा आदि टूटा पड़ा था। चोरों ने गहने, कपड़े समेत 40 लाख रुपये...