बगहा, जुलाई 18 -- बगहा। बुधवार के बाद शुक्रवार को डाउन बंदे भारत एक्सप्रेस पर दूसरी बार बगहा में पथराव हुआ। बगहा स्टेशन के पास औसानी हॉल्ट के समीप रेल ट्रैक के पास खेल रहे बच्चों समेत चार किशोरों ने ट्रेन के आते ही पथराव शुरू कर दिया। हालांकि इससे ट्रेन को कोई क्षति नहीं पहुंची। आरपीएफ ने मौके से ही चारों आरोपित बच्चों को हिरासत में लिया। आरपीएफ प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बीते बुधवार (16 जुलाई) को डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना घटी थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इधर, शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे देखा गया कि औसानी हॉल्ट के समीप कुछ बच्चे व किशोर खेल रहे थे। उन पर आरपीएफ की ओर से कड़ी निगरानी रखी गई थी। ज्यों ही वंदे भारत एक्सप्रेस औसानी हॉल्ट के सामने पहुंची, ट्रैक के पास खेल रहे बच्चों व किशोरों ने उसपर पथराव शुर...