बगहा, सितम्बर 10 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा में डीएपी के बिक्री पर रोक लगा दिया है। खुदरा विक्रेता अब बिना अनुमति डीएपी की बिक्री नहीं कर सकेंगे। अगर कोई खुदरा विक्रेता बिना सूचना डीएपी की बिक्री करता हैं तो उसपर कार्रवाई होगी। इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी खुदरा विक्रेताओं एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को पत्र भेजा है। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी का कहना है कि खरीफ सीजन अंतिम चरण में है। धान के फसल गुच्छ रूप में विकसित होने लगा है। ऐसे में डीएपी की उपयोगिता कम हो जाती है। लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि खुदरा विक्रेताओं के द्वारा भारी मात्रा में डीएपी की बिक्री की जा रही है। जो संदेह के घेरे में है। ऐसे में जिला कृषि पदाधिकारी ने पत्र भेज कर सभी खुदरा विक्रेताओं को डीएपी बिक्री नहीं करने का निर्देश जारी किया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने कह...