नई दिल्ली, जुलाई 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है। सभी दल दाव आजमाने लगे हैं। टिकट की चाह रखने वाले नेताओं के बीच भी दावेदारी पेश करने का सिलसिला जारी है। बगहा विधानसभा सीट पर भी कई दावेदार सामने आ चुके हैं। यहां बाहरी बनाम स्थानीय उम्मीदवार के मुद्दे को गरमाने की कोशिश की जा रही है। बगहा शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को एक युवा नेता के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम कर अपनी दावेदारी पेश की गई। बगहा को सर्वांगीण रूप से सशक्त करने और युवाओं के राजनीति में सक्रिय भूमिका पर चर्चा के बहाने उन्होंने अपनी दावेदारी ठोकी है। सभा को संबोधित करते हुए अंकित देव अर्पण ने कहा कि लव कुश के शिक्षा की धरती और वाल्मीकि के तपोभूमि को सदैव दरकिनार किया गया है और आलम यह है कि यहां से छात्र राज्य स्तर पर शीर्ष स्थान तो प्राप्त करते है...